Bihar Board 12th Exam 2025: All Subject Answer key Out Now

बिहार बोर्ड 12वी परीक्षा 2025: 1 फ़रवरी से शुरू – परिचय

बिहार बोर्ड (BSEB) 12वी कक्षा की वार्षिक परीक्षा 1 फ़रवरी 2025 से शुरू होने जा रही है | हर साल की तहर इस साल भी लाखो परीक्षार्थी इस परीक्षा मे शामिल होंगे | 12वी की परीक्षा सभी छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होती है, क्यूकी इसी के आधार पर ही उच्च शिक्षा और करियर के बिकल्प चुनने का आवसर प्राप्त होता है |इस बार बिहार बोर्ड 12वी कि वार्षिक परीक्षा जो 1 फ़रवरी से शुरू हो रही है, जो 15 फ़रवरी तक चलेगी. इंटर 2025 मे कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे 6,41,847 छात्रए और 6,50,466 छात्र है. अब हम आपको आगे सभी विषयो के बारे मे बताएँगे |

12वी कि वार्षिक परीक्षा 2025: नियम एव शर्ते

12वी कि वार्षिक परीक्षा 2025 मे कुछ नियम एव शर्तो मे बदलाव किए गए है, जो परीक्षार्थियों को ध्यान मे रखना चाहिए, हर साल कि भाति इस साल भी लाखो छात्र इस परीक्षा मे बैठेंगे जिसके लिए 38 जिलो मे 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, प्रथम पाली कि परीक्षा 9:30 बजे से और दूसरी पाली कि परीक्षा 2 बजे शुरू होगी. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र मे प्रवेश आवश्यक है |

12वी वार्षिक परीक्षा 2025: उतर कुंजी

2025 वार्षिक परीक्षा उतर कुंजी, परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ ही दिनो मे बिहार बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट पर 12वी कि उतर कुंजी जारी कर दी जाएगी |इस उतर कुंजी के द्वारा छात्रों को अपनी उतरो कि जाच करने मे सहायता मिलेगी, और वे इस बात कि अंदाजा लगा सकेंगे कि हमारी परसेनतेज क्या होगी, यदि आपकी उतरो मे कोई आपति हो तो बिहार बोर्ड द्वारा जारी कि गयी समय के भीतर ही किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए आवेदन सर सकते है |

बिहार बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट- (biharboardonline.bihar.gov.in)

12वी परीक्षा 2025: विषय एव समय सारणी

BIOLOGY TIME TABLE 2025

Subject Date Sitting-(PALi) Subject- Code Time
Biology1/02/20251st1199:30 AM To 12:45 PM
Mathematics (Additional Subject)4/02/20251st1219:30 AM To 12:45 PM
Physics 5/02/20251st1179:30 AM To 12:45 PM
English6/02/20251st1059:30 AM To 12:45 PM
Chemistry7/02/20251st1189:30 AM To 12:45 PM
Hindi8/02/20251st1069:30 AM To 12:45 PM

परीक्षा के बाद की जानकारी

परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को अपनी परीक्षा परिणाम का इंतजार रहेगा| लेकिन इन सब के पहले आप उतर कुंजी मिला ले और उतर कुंजी मिलाने के बाद आप अपनी संभावीत परिणाम का अंदाजा लगा सकते है, इन सब के बीच यदि कोई त्रुटि हो तो आप उसकी शिकायत कर सकते है, क्योकि बिहार बोर्ड अंतिम परिणाम जारी करने से पहले इन सभी त्रुटियो पर विचार करता है, आगे की जानकारी मे हम आपको सभी प्रनों के उतर के बारे बताएँगे |

इन्हे भी पढे:

  • ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन: पूरी जानकारी और शेष 1000 रुपए कब देगी सरकार
    ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन: पूरी जानकारी और शेष 1000 रुपए कब देगी सरकार
  • India Post GDS Recruitment 2025: Online Apply for 21,413 Vacancies, Click Here
    India Post GDS Recruitment 2025: Online Apply for 21,413 Vacancies, Click Here
  • Aadhar Updates 2025: Complate Guide
    Aadhar Updates 2025: Complate Guide
  • RRB Group D Recruitment Notification 2025: 32,438 Posts Apply Date
    RAILWAY GROUP D VACANCY 2025: परिचय रेलवे ग्रुप D भारतीय रेलवे के सबसे निचले स्तर की नौकरी श्रेणी में आता है, जिसमें ट्रैकमैन, हेल्पर, पॉइंट्समैन, गैंगमैन, और अन्य सहायक पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार रेलवे के दैनिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये नौकरियां रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे इंजीनियरिंग, यांत्रिकी, सिग्नल, और दूरसंचार में होती हैं। रेलवे ग्रुप D की नौकरी में चुनौतियां और कड़ी मेहनत होती है, लेकिन यह सरकारी नौकरी की सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करती है, आज हम इसी नौकरी के बारे आपको विस्तार से जानकारी देंगे |
  • PM INTERNSHIP SCHEME 2025: APPLY PROCESS
    PM INTERNSHIP SCHEME 2025: APPLY PROCESS

Scroll to Top