Bihar Board Result 2025: 10वीं, 12वीं रिज़ल्ट मार्च के अंत तक

Bihar Board Results 2025: बिहार बोर्ड का परीक्षा परिणाम(Results) मार्च 2025 के अंत तक जारी होगा। जो भी छात्र 10वी और 12वी कि परीक्षा फ़रवरी 2025 में दिए थे, वे अपना रिजल्ट्स बिहार बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट (https://secondary.biharboardonline.com) पर देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्र SMS के द्वारा अपनी मार्क्स शीट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Board 10th and 12th Result 2025
Bihar Board Result 2025: 10th and 12th.

Bihar Board Resuslt 2025: पिछले साल कि भाती इस बार भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्रों में बड़ी उत्सुकता है। जनवरी 2025 मे भी लाखों छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जो कि अब सभी छात्र अपनी परीक्षा परिणाम के इंतज़ार में हैं, इसी बीच छात्रों के इंतज़ार का परिणाम मार्च 2025 के अंत तक आने कि संभावना हैं। जो भी छात्र 1 फरवरी 2025 से 25 फरवरी के बीच इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपनी परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.results.biharboardonline.com) पर अपना रोल कोड और रोल नम्बर डालकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भी विद्यार्थी अपना Result SMS के द्वारा भी देख सकते हैं, इस लेख में रिजल्ट्स देखने और इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई हैं।

Bihar Board 2025 से जुड़ी जानकारी

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कि परीक्षाएं जनवरी से फ़रवरी के बीच आयोजित की गईं थीं, जिसमें 12वीं इंटर कि प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी जबकि थ्योरी 1 से 15 फरवरी तक एवं 10वीं मैट्रिक कि प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 23 जनवरी जबकि थ्योरी 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं। ये सभी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार सम्पन्न हुई थीं, जो दो शिफ्टों में विभाजित थीं पहली शिफ्ट 9: 30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से थीं।

प्रत्येक साल 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा आमतौर पर मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में की जाती हैं। पिछले वर्षों 2024 के अनुसार, 12वीं 2025 का रिजल्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में आ सकता है, जबकि 10वीं का रिजल्ट मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में जारी किया जा सकता हैं। बिहार बोर्ड कि तरफ से अभी तक किसी भी ऑफिशियल तारीख कि घोषणा नहीं की है ।

Bihar Board Result 2025: 10th, 12th Highlights

Bihar Shoool Examination Board (BSEB) कि तरफ़ से किसी भी तारीख़ की घोषणा नहीं की गई हैं, हालांकि हर साल कि भाती इस साल भी 10वीं और 12वीं की Result मार्च 2025 के अंत तक आने कि संभावना हैं। बिहार बोर्ड से जुड़ी जानकारी आपको नीचे तालिका में दी गई हैं।

Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Session 2024-25
10th, 12th Exam Date 20251 February To 25 February
10th, 12th Result Date 2025Ending March 2025
Total appearance 12.92 Lakhs
Official Websitewww.biharboardonline.bihar.gov.in
Login WebsiteRoll Code, Roll Number
View Results10th,12th(ISc. ICom. IA)

Also Read-

Bihar Board 2025: Exam Date 10th,12th

नीचे दिए दी गई तालिका मे 10th, 12th की परीक्षा तिथि को दर्शाया गया है, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित की गई है |

EXAM DATE
12th Practical Exam10-20 January
12th Theory Exam1-15 February
10th Practical Exam21-23 January
10th Theory Exam17-25 February

Bihar Board Result 2025: कैसे देखे

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं 2025 का रिजल्ट आप बिहार बोर्ड (BSEB) कि आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जो कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में खुलेगा। सभी छात्र अपनी रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। अपनी रिज़ल्ट तक पहुंचने के लिए दिए गये स्टेप का पालन करें।

Step 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://biharboardonline.bihar.gov.in) पर जाए .

Step 2: होम-पेज पर 10th और 12th रिज़ल्ट पर क्लिक करे .

Step 3: अपनी रोल्ल कोड और रोल्ल नंबर डाले .

Step 4: आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे आप डाऊनलोड कर सकते है .

10th एव 12th रिज़ल्ट SMS के जरिए कैसे देखे

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी आप SMS के ज़रिए ऑफलाइन मोड में अपना रिजल्ट्स देख सकतें हैं, और इसे प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं। ख़ासकर यह तब होता है जब रिज़ल्ट देने वाली प्लेटफॉर्म या वेबसाइट क्रैश हो जाती हैं। आप निम्न स्टेप का फॉलो करके SMS के ज़रिए अपना रिजल्ट्स देख सकतें हैं।

  • आप अपने फोन मे SMS APP को खोले.
  • Class 10th के लिए: BIHAR10 और रोल्ल नंबर टाइप करे.
  • Class 12th के लिए: BIHAR12 और रोल्ल नंबर टाइप करे.
  • टाइप किए गए SMS को 56263 पर भेजे.
  • अब बिहार बोर्ड आपकी मार्क-शीट उसी नंबर पर तुरन्त भेज देगा.

बिहार बोर्ड 10th, 12th उतर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन

वैसे छात्र जो अपने अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं जिन्हें लगता है कि हमारा अंक इस विषय (हिंदी, इंग्लिश, etc) में कम है वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय की गई समय सीमा के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं। (BSEB) 10th और 12th की परीक्षा परिणामों को पुनः जांच के 2-3 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगी। छात्रों को किसी भी समस्या के समाधान हेतु एक आवेदन पत्र भरना होता हैं और इसके लिए बोर्ड द्वारा तय की गई शुल्क भी देनी होती हैं।

Scroll to Top