
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट आज जारी कर दिया है |यह परीक्षा भारतीय रेलवे मे (ALP) पदो पर भर्ती के लिए निकाली गयी थी जो विद्यार्थी इस परीक्षा मे शामिल हुए थे , वे अब अपना पारीक्षा फल रेलवे के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | यह परीक्षा उन विद्याथियों के लिए महत्वपूर्ण है जो भारतीय रेलवे मे लोको पाइलट बनना चाहते है |
इस परीक्षा के बारे मे हम आपको बताएँगे की कैसे आप RRB ALP 2025 का परीक्षा रिज़ल्ट देख पाएंगे , कट- आफ मार्क्स मेरिट लिस्ट और भी इससे जुड़ी जानकारी हम आपको शेयर जरूर करेंगे आइये जानते है है |
RRB ALP परीक्षा 2025: जानकारिया
RRB ALP की भर्ती प्रक्रिया कई चरणो मे होती है | सबसे पहले ऊमीद्वारों को कम्प्युटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होता है , जो की यह 2 चरणों मे पूर्ण होती है – CBT1 और CBT2 | इन परीक्षा को जी ऊमीद्वार पास करते है फिर उन्हे मेडिकल और दस्तावेज़ के सत्यापन के लिए बुलाया जाता है | सब कुछ जच के बाद CBT2 परीक्षा के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है जो की इस परीक्षा का अंतिम सूची होती है, उसके बाद की प्रक्रिया जाने |
अन्य जानकारी :
- परीक्षा का नाम : RRB ALP भर्ती 2024-25
- परीक्षा पद : सहायक लोको पायलट (ALP)
- चयन प्रक्रिया : CBT1, CBT2 दस्तावेज़ सत्यान , और मेडिकल टेस्ट
- परीक्षा फल : जनवरी 2025
- पदो की संख्या : 14,298
RRB Techician Result 2025:
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए : सबसे पहले उन ऊमीद्वारों को अपने संबधित RRB क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | जहा से आरआरबी की रिज़ल्ट चेक होती है | WEBSITE:(www.rrbcdg.gov.in)
- परिणाम लिंक पर क्लिक करे : होम पेज पर जाने के आपको “RRB ALP Result 2025” के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- लॉगिन बिवरण दर्ज करे : लॉगिन करने के लिए आपको अपना रोल्ल नंबर और जन्म-तिथि दर्ज करना होगा जो की आपके एड्मिट कार्ड पर उपलब्ध है |
- रिज़ल्ट डाउनलोड करे : लॉगिन करने के बाद आपका रिज़ल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा , भविस्य के लिए डाउनलोड करे ले ताकि आपके कम आ सके |
कट-आफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट :
RRB ALP परीक्षा 2025 के लिए कट-आफ बिभिन क्षेत्रो के लिए अलग -अलग कट- आफ मार्क्स जारी किए गए है | कट-आफ मार्क्स वह न्यूनतम मार्क्स है जो जो ऊमीद्वारों को परीक्षा मे सफल होने के लिए प्रपट करने होते है| यह कई करको पर आधारित होते है:
जैसे – परीक्षा मे शामिल विद्यार्थियो के संख्या पर ,
परीक्षा के कठिनाई स्तर पर ,
और आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षण के आधार पर |
इन सभी आधारो के अनुसार पास हुवे अभ्यथियों को मेडिकल सत्यापन और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है|
दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल सत्यापन परीक्षण :
CBT 1 और CBT 2 मे सफल हुये सभी अभयथियों को दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल सत्यापन के लिए बुलाया जाता है ताकि ये जाच हो जाए की ऊमीद्वार की सभी दस्तावेज़ सही है नही इसके बाद मेडिकल की जाच की जाती है की ऊमीद्वार रेलवे की नौकरी के लिए फिट है की नही |
दस्तावेज़ सत्या के लिए ले जाने वाकई आवश्यक दस्तावेज़ :
- आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र
- 10वी, 12वी, और ITI के प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- RRB ALP परीक्षा कॉल लेटर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मेडिकल परीक्षण :
रेलवे मे ऊमीद्वारों को मेडिकल पास करना आवश्यक होता है क्यूकी रेलवे बिभाग ऐसी ऊमीद्वारों की तलाश करता है जो मानशिक और शारीरिक रूप से फिट हो , इसमे दौड़, लॉन्ग जंप, आदि भी क्रियाए होती जिसे पास करना होता है
Appointment Ltter :
मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के पास होने के बाद ऊमीद्वारों को न्यूक्ति पत्र (Appointment Letter) जारी की जाती है जिसके आधार पर ऊमीद्वारों की चयन प्रक्रिया समाप्त होती है अब वह ऊमीद्वार रेलवे लोको पायलट मे कार्य करने के लिए सक्षम हो जाता है |
परीक्षा फार्म भरने की तिथि :
9 MARCH से 8 APRIL
परीक्षा की तिथि :
Grade 1 Exam : DECEMBER 19-20 (2024)
Grade 2 Exam : DECEMBER 23-30 (2024)
Railway Official Website: (httpa://www.indianrailways.gov.in)