RRB Group D Recruitment Notification 2025: 32,438 Posts Apply Date

RAILWAY GROUP D VACANCY 2025: परिचय

रेलवे ग्रुप D भारतीय रेलवे के सबसे निचले स्तर की नौकरी श्रेणी में आता है, जिसमें ट्रैकमैन, हेल्पर, पॉइंट्समैन, गैंगमैन, और अन्य सहायक पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार रेलवे के दैनिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये नौकरियां रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे इंजीनियरिंग, यांत्रिकी, सिग्नल, और दूरसंचार में होती हैं। रेलवे ग्रुप D की नौकरी में चुनौतियां और कड़ी मेहनत होती है, लेकिन यह सरकारी नौकरी की सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करती है, आज हम इसी नौकरी के बारे आपको विस्तार से जानकारी देंगे |

GROUP D VACANCY के लिए पात्रता एव मापदंड

इस बार रेलवे ग्रुप डी 2025 के लिए एक बहुत ही बड़ी भकेसी निकली गाइई है जिसमे रेलवे ग्रुप D की परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड बेहद सरल है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, आईटीआई या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की अनुमति दी जाती है। आयु सीमा आमतौर पर 18 से 33 वर्ष के बीच होती है, हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाती है।

RAILWAY GROUP D 2025: के लिए शैक्षिक योग्यता

  1. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NCVT/SCVT) धारक होना चाहिए।
  2. कुछ तकनीकी पदों के लिए ITI या डिप्लोमा आवश्यक हो सकता है।
  3. आयु सीमा: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होती है। आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/PWD) को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  4. नागरिकता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए या नेपाल, भूटान, या तिब्बत से आए हुए शरणार्थी, जो 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बस गए हों, आवेदन कर सकते हैं।
  5. अनिवार्य योग्यता : इस बार रेलवे ग्रुप डी में 12th पास एवं ITI वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है |

READ ALSO :

RAILWAY GROUP D ALL NOTIFICATION 2025

रेलवे ग्रुप डी की सारी जानकारी आपको रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी, जो की आप सभी के लिए एक बहुत ही खुसखबरी और रेलवे मे नौकरी करने वालों के लिए खुशी की भी बात है |

WEBSITE ; (https://indianrailways.gov.in)_

VACANCY TABLE OVERVIEW

रेलवे ग्रुप डी में रिक्त पदों की संख्या !

Post Name Number of Vacancy
Track Maintainer Gr. IV13187
Pointsman-B5058
Assistant (Workshop) (Mech)3077
Assistant (C&W)2587
Assistant (S&T)2012
Assistant (TRD)1381
Assistant TL & AC1041
Assistant Loco Shed (Electrical)950
Assistant (Track Machine)799
Assistant Operations (Electrical)744
Assistant TL & AC (Workshop)624
Assistant Loco Shed (Diesel)420
Assistant (Bridge)301
Assistant P-Way247

Railway Group D 2025: Highlights

Name Of OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Vacancy NameGroup D
Form Fill Start Date 23 Jan. 2025
Form Fill Last Date 22 Feb. 2025
Number Of Vacancies 32438
Age Limit 18-33 years
Official (RRR) Website https://indianrailways.gov.in
  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT):

प्रश्न सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य विज्ञान, और सामान्य बुद्धिमत्ता व रीजनिंग से संबंधित होते हैं।

गणित: औसत, प्रतिशत, समय और दूरी, अनुपात और समानुपात, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज आदि।

रीजनिंग और लॉजिकल: कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा-निर्देश, सादृश्यता, रक्त संबंध आदि।

सामान्य विज्ञान: 10वीं कक्षा के स्तर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान।

सामान्य जागरूकता: समसामयिक घटनाएँ, खेल, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, महत्वपूर्ण पुरस्कार।

रेलवे ग्रुप डी में 100 प्रश्न पूछे जाते है, जिनके लिए कुल समय 90 मिनट निर्धारित किये जाते है|

PHYSYCAL TEST (PET) :

इस परीक्षा में शारीरिक कार्यो का परिक्षण किया जाता है | जिसमे पुरुषो को 35 Kg. वजन के साथ 100 मीटर की दुरी 2 मिनट में पूरी करायी जाती है जबकि यही महिलावो के लिए 20 Kg. वजन के साथ 100 मीटर की दुरी 2 मिनट में तय करायी जाती है, इस पूरी प्रकिया को पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है |

निष्कर्स

रेलवे ग्रुप डी 2025 भर्ती उन युवाओ के एक सुनहरा अवसर है, जो काफी दिनों से रेलवे में नौकरी करना चाहते है इस बार की भर्ती में लाखो उम्मीदवार भाग ले सकते है इसकी सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अनुशासन और समर्पण के साथ तयारी करना चाहिए |

Scroll to Top