CBSE Board 2025: 10th, 12th Exam Date and Exam Pattern Out Now Official Announcement

CBSE Board 2025: परिचय

CBSE Board 2025 परीक्षा की तारीखे घोषित कर दी गई है, जो कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। यह समय उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो इस बार परीक्षा में बैठने वाले हैं, क्योंकि किसी भी छात्र को अच्छे अंक प्राप्त करना उनके करियर को उज्जवल बनाने में प्रभावित कर सकता है। इस लेख में हम आपको CBSE Board 2025 से जुड़ी सारी जानकारियां देंगे, और परीक्षा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातों का जिक्र करेंगे, जिससे आप अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

CBSE Board 2025: Exam Pattern

CBSE Board (2024-25) के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें 20% प्रश्न Multiple Choice Questions (MCQs), 30% लघु और दीर्घ- उत्तरीय और 50% योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, यह परिवर्तन महत्वपूर्ण सोच और शिक्षा पर जोर देने के लिए NEP 2020 के बेस पर आधारित है। इस बार परीक्षा में TEXT-BOOK के अलावा रियल वर्ल्ड से भी प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि छात्रों को समझने की जरूरत है, बीते हुए परीक्षा मे बीते हुए वर्षों में पहले सब्जेक्टिव प्रश्नों का ज्यादा महत्व होता था लेकिन अब वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है, अब परीक्षा में थ्योरी प्रश्न के साथ-साथ अनुप्रयोग आधारित प्रश्नो की ज्यादा अहमियत दी जा रही है जिससे छात्रों को प्रयोग अध्ययन और रियल वर्ल्ड मे ज़्यादातर ज्ञान हो|

CBSE Board Exam 2025: विषय (10th)

DATE– 2025 SUBJECTS
15 फ़रवरी अंग्रेजी
20 फ़रवरीविज्ञान
22 फ़रवरीसंस्कृत
25 फ़रवरीसामाजिक विज्ञान
28 फ़रवरीहिन्दी
1 मार्चपेंटिंग
10 मार्चगणित
13 मार्चगृहविज्ञान
18 मार्चकम्पुटर एप्लिकेशन आईटी

CBSE Board 2025: Answer Sheet Tips

आप अपनी Answer Sheet तैयार करते समय Heading और Subheading का सही उपयोग करें, जिससे आपका Answer Clear और साफ दिखे, प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए अलग-अलग पैराग्राफ का उपयोग करें, और Answer Sheet तैयार करते समय दोनों साइड मार्जिन का ध्यान रखें, मार्जिन के बाहर कुछ ना लिखें। Mathes and Science में ग्राफ को साफ और एक लाइन में रखें,जिससे प्रश्नोतर साफ और सुंदर लगे| प्रश्न लिखते समय या हल करते समय आपको अपनी समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए, जीससे कि आप सभी प्रश्नों का उत्तर दे सके|

CBSE Board Exam 2025: विषय (10th,12th)

Science, Commerce and Arts Stream

बीते हुए परीक्षा का महत्व

CBSE Board Exam पैटर्न को समझने के लिए छात्रों को पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को देखना और समझना होगा, यह एक बेहतर तरीका हो सकता है आपकी तैयारी का और अभ्यास करने कि, आप पिछले साल की परीक्षा पेपर को देखकर अगले आने वाले परीक्षा के प्रश्न और उसके भाषा का अंदाजा लगा सकते हैं, जब आप बीते हुए क्वेश्चन पेपर को हल करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ जाता है, और हल किए गए प्रश्न में जो छोटी-छोटी गलतियां होती है उसमें काफी हद तक सुधार होने लगती है जिससे आपको अगले एग्जाम देने में आसानी होती हैं, और बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर पाते है |

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष

इन सभी लेख को पढ़ने के बाद CBSE Board 2025 के विद्यार्थियों को इस बात को समझ लेना चाहिए, कि ये परीक्षाएं देशभर की विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं, CBSE Board परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए लेटेस्ट सिलेबस और टाइम मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, और बेहतर से बेहतर प्रेक्टिस करने के लिए उन सभी छात्राओं को बीते हुए सभी परीक्षा पेपर को हल करना और समझना चाहिए।

नोट :

इसमे दी गयी सभी जानकारी छात्रों के मदद के उदेश्य से है, आगे की सभी जानकारी आपको CBSE BOARD की OFFICIAL वेबसाइट पर देखनी चाहिए |

CBSE BOARD OFFICIAL WEBSITE- (https://www,cbse.gov.in)

Scroll to Top