India Post GDS Recruitment 2025: Online Apply for 21,413 Vacancies, Click Here

India Post GDS Recruitment 2025: 21,413 Vacancies.

India Post GDS 2025: परिचय

India Post GDS 2025: 21,413 पदों पर आवेदन के लिए भारत सरकार के डाक विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है, यह भारत देश के सभी अलग-अलग राज्यों के ग्रामीण डाकघरों में भर्ती की जा रही हैं। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में थे या सरकारी नौकरी के लिए भटक रहे थे, उन युवाओं के लिए यह एक बेहतर एव सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के तहत अन्य पदों पर जैसे ब्रांच पोस्टमास्टर(BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM), और डाक प्यून जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी पदों पर भरती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इस लेख में हम आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया और इससे जुड़ी जानकारी देंगे।

इन्हे भी पढे

India Post GDS 2025: Post Details

India Post GDS 2025, भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) की जिम्मेदारी एक छोटे पोस्ट ऑफिस या ग्रामीण डाकघरों की होती है। इन पदों पर भर्ती होने वाले कर्मचारी डाक सेवाओं के प्रबंधन के सथ-साथ सरकारी योजनाओं, जैसे बचत खाता, बीमा और पेंशन को लागू करने का काम करते हैं। इन कर्मचारियों की मासिक वेतन 12,000 रुपए से लेकर 29,400 रुपए तक होती हैं।असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM), का मुख्य काम अपने से सीनियर कर्मचारियों की सहायता करना और डाक से संबंधित सेवाएं देना होता है। इन पदों पर नियुक्त कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों मे डाक का वितरण और बैंकिंग कार्यों को पूरा करते हैं। इन कर्मचारियों की मासिक वेतन 10,000 रुपए से लेकर 24,470 रुपए तक मिलेगी। डाक सेवक (Postman), इन पदों पर नियुक्त कर्मचारियों की कार्य, पत्र और पार्सल की डिलीवरी करनी होती हैं, इन कार्यों के अलावा पोस्ट ऑफिस में अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना पोस्टमैन का ही काम होता हैं। डाक सेवक जैसे कर्मचारियों की मासिक वेतन 10,000 रुपए से लेकर 19,500 रुपए के बीच होती हैं।

इन्हे भी जाने

इन सभी पदों के लिए वेतन संरचना समय संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA) के अनुरूप हैं, जो इस बात का सूचक है कि डाक सेवाओ द्वारा प्राप्त वेतन उनके द्वारा किए गए कार्य के अनुरूप हैं। इसमें 3% वार्षिक वृद्धि शामिल है, जिससे आने वाले समय में इन सभी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होंगी।

पात्रता एवं मानदंड

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी उत्तीर्ण होना चाहिए, इनके साथ उम्मीदवारों को इंग्लिश और हिंदी में अच्छे मार्क्स की भी जरूरत है, क्योंकि 10वी के मार्क्स पर ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी ।

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष ले लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए,

आवेदन प्रक्रिया

India Post GDS 2025: की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जो कि आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा। आवेदन करते समय आप सभी ऊमीद्वारों को दिये गए निर्देश को ध्यानपुर्बक पढ़ना चाहिए, क्यूकि आपकी छोटी सी गलती के कारण आपकी फॉर्म रिजैक्ट हो जाती है |

Apply Date: – 10/02/2025

Last Date: – 3/03/2025

Official Website – (https://indiapostgdsonline.gov.in)

महत्वपूर्ण दस्तावेज

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजो का होना अनिवार्य हैं।

  1. 10th Marks Sheet
  2. Aadhar Card
  3. Passport Size Photo
  4. आवेदन शुल्क 100 रू.

इन सभी दस्तावेजो के साथ आप अपनी आवेदन इंडिया जीडीएस के लिए कर पाएंगे|

श्रेणीवर रिक्तिया

India Post GDS 2025 मे 21,413 पदो पर होने वाली भर्तिया Catergory-wise की जाएगी |

  • सामान्य वर्ग UR
  • अन्य पिछड़ा वर्ग OBC
  • अनुसूचित जाती SC
  • अनुसूचित जनजाति ST
  • आर्थिक रूप से कमजोर EWS
  • पीडबल्यूडी (बिकलांग)

NOTE: ये सभी जानकरिया आवेदको के मदद के उदेश्य से है, और अधिक जानकारी आपको इसकी आधिकारिक वेसाइट पर जाकर देखनी चाहिए |

निष्कर्ष

India Post GDS भर्ती 2025 के तहत 21,413 पदो पर भर्ती उन सभी ऊमीद्वारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी करना चाहते है, इन भर्ती की सबसे विशेष प्रक्रिया यह है कि यह बिना किसी परीक्षा के सीधे मेरिट पर होती है, इन नौकरी के लिए आपकी न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 10वी पास होनी चाहिए| इन पदो पर भर्ती होने वाले ऊमीद्वारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आवेदन प्रक्रिया तय कि गयी समय सीमा के भीतर ही कर ले, इन सरकारी योजनाओ के साथ आप अपना करियर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे डाक सेवाओ को बेहतर बना पाएंगे |

Scroll to Top