भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने 4 मार्च 2025 को CA और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। परिणाम जारी होने के बाद, छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://icai.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आईए आगे विस्तार से जानते हैं ?

भारतीय संस्था Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षा परिणाम की घोषणा जारी कर दी गई है, यह परीक्षा परिणाम जनवरी 2025 सत्र की हैं, जो परीक्षाएं 12, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की गई थीं। यह परीक्षा परिणाम देश के लाखों उम्मीदवारों के भविष्य को आकार देते हैं, जो कि CA परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। CA और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम प्रत्येक छात्रों के करियर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है, प्रत्येक छात्र के लिए यह बहुत ही अहम होता है।
ICAI संस्था द्वारा 2025 में वे उम्मीदवार जिन्होंने प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इस परीक्षा के योग्य हासिल की जाएगी। इसके अलावा, कुल मिलाकर 70% वाले मार्क्स प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को “उत्कृष्टता” के साथ उत्तीर्ण का दर्जा पदिया जाएगा।
इन्हे भी जाने-
- Bihar Board 12th Result 2025 Out: 12वीं टॉपर लिस्ट, डाउनलोड PDF
- ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन: पूरी जानकारी और शेष 1000 रुपए कब देगी सरकार
- Bihar Board Result 2025: 10वीं, 12वीं रिज़ल्ट मार्च के अंत तक
- Inter Results, ICAI CA Foundation Result 2025: Out Now Topper Deepanshi Agarwal
ICAI CA और Inter Result 2025: कैसे चेक करे
ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट 2025 का परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए आपको दिए गए इस स्टेप को फॉलो करना चाहिए।
1. वेबसाइट पर जाए: सभी ऊमीद्वारों को ICAI कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए|
आधिकारिक वेबसाइट (https://icai.nic.in)
2. रिज़ल्ट तब पर क्लिक करे: रिज़ल्ट चेक करने के लिए आपको होम पेज पर जाकर रिज़ल्ट टैब पर क्लिक करना चाहिए |

3. जरूरी दस्तावेज़: रिज़ल्ट टैब पेज खुलने के बाद आपको यहा रोल्ल नंबर, पिन या जन्म तिथि दर्ज करना होगा |

दस्तावेज़ दर्ज करने के बाद आपको सबमीट बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपकी परीक्षा परिणाम खुलकर आपके सामने होम स्क्रीन पर आ जाएगी, आप इसकी प्रिंट आउट निलवा सकते है अपने भविष्य के लिए |
परिणाम प्रातक्रिया
CA ग्रुप 1 परीक्षा में लगभग 14.17 फ़ीसदी उम्मीदवार ही सफ़ल हुए थे, जबकि CA परीक्षा 2024-25 में 1,08,187 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमे से 15,332 उम्मीदवार पास हुए। CA ग्रुप 2 में पास होने वाले उम्मीदवारों की प्रतिशत संख्या 22.16 हैं, 80,368 परीक्षार्थियों में से 17,813 परीक्षार्थी पास हुए है। और कुल मिलाकर दोनों ग्रुपों में पास होने वाले उम्मीदवारों की प्रतिशत14.05 रहा हैं, परीक्षा में शामिल 48,262 उम्मीदवारों में से 6781 उम्मीदवार पास हुए हैं। जिसमें हैदराबाद के रहने वाली दीपांशी अग्रवाल ने इस परीक्षा में 86.83 अंकों के साथ इस परीक्षा को पास की हैं। किसी भी परीक्षा के परिणाम छात्रों के लिए भावनात्मक और मानसिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। यह समय खुशी का भी हो सकता है, और कुछ छात्रों के लिए निराशा का भी। सफलता पाने वाले छात्र खुश होते हैं, जबकि असफल छात्र हताशा महसूस कर सकते हैं असफल होने वाले छत्रों को पुनः प्रयश मे लगे रहने का सलाह देनी चाहिए |