JEE MAIN ADMIT CARD 2025: HALL TICKET DOWNLOAD HERE

National Testing Agency (NTA) ने जेईई मेन 2025 के लिए एड्मिट कार्ड जारी कर दिया गया है | यह परीक्षा इसी जनवरी 2025 मे शुरू होने जा रही है | इस परीक्षा मे भारत के हर कोने से लाखो परीक्षार्थी शामिल हो रहे, जो की भारत के हर एक बिद्यार्थी के उनके इंजीनीयर की करियर की दिशा तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है वे सभी बिद्यार्थी जो सालो से तैयारी मे लगे है उनके सपना पूर्ण होने का समय अब आ गया है | परीक्षा के एड्मिट डाउनलोड करने की दिशा निर्देश और तैयारी के टिप्स हम आपको नीचे बिस्तार से बताया है| जानिए कैसे ?

Jee Main Admit Card Download प्रक्रिया :

जेइई मेन की आधिकारिक वैबसाइट (https://jeemain.nta.nic.in) पर जाए , होमपेज पर जाए , लॉगिन करने के लिए आपको अपना जन्मतिथि और सेक्युरीटी पिन डाले , लॉगिन होने के बाद आप अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड करे |

एड्मिट कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको चेक करनी चाहिए :

1 आप अपना नाम चेक करे और सुनिश्चित करे की आपका नाम आधार कार्ड से मिलता है, की नही

2 अपना रोल्ल नंबर जरूर चेक कर ले |

3 आप ध्यानपुर्बक परीक्षा की तिथि चेक कर ले |

4 अपना फोटो और सिगनेचर जच ले की आपका है, या नही|

परीक्षा के लिए दिशा निर्देश सही से पढ़ ले उसके बाद आप ये जाच ले की आपके एड्मिट मे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नही न है , यदि आपके एड्मिट कार्ड मे किसी प्रकार की कोई भी त्रुटि हो तो आप (NTA) के हेल्पलाइन नंबर पर जरूर संपर्क करे,

परीक्षा के दिन क्या क्या ले जाना अनिवार्य है ?

  • प्रिंटेड एड्मिट कार्ड (रंगीन प्रिंट बेहतर होना चाहिए )
  • एक फोटो या पहचान पत्र ( आधार कार्ड )
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ( जो एड्मिट कार्ड पर लगी हो )

ये सब प्रूफ आपको परीक्षा के समय ले जाना अनिवार्य है ,इन सबको ध्यान मे रखते हुये कोबीड के नियमो का पालन का भी पालन जरूरी है आप जितना भी सावधानी बरतेंगे उतना ही आपको परीक्षा केंद्र मे जाने मे आसानी होगी |

परीक्षा प्रवेश मे प्रतिबंध :

  • मोबाइल फोन
  • इलेक्ट्रानिक समान ( कैल्कुलेटर)
  • इलेक्ट्रानिक डिवाइस ( घड़ी )

ये सभी चीजे आपको परीक्षा हाल मे ले जाना प्रतिबंधित है |

परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण गाइड लाइन :

जेइई मेन एक कठिन और प्रतिस्पर्धातमक परीक्षा है, जो की पूरे विश्व मे तीसरे नंबर का टॉप लेबल का परीक्षा है और इसके लिए उचित रणनीति और सेल्फ डिफेंस की जरूरत होती है इसके के लिए कुछ टिप्स :

1 समय प्रबन्धक: प्रस्न पत्र हल करते समय आपको समय प्रबंधन का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप उचित समय मे सभी प्रस्न को हल कर सके इसके लिए आपको परीक्षा के पैटर्न के अनुसार माक टेस्ट देना चाहिए |

2 नोट्स बनाए: छोटे- छोटे नोट्स बनाए ताकि परीक्षा के समय आप रिविज़न कर सके |

3 पिछले साल की प्रस्न को : आपको पिछले साल की परीक्षा मे पुछे गए सवालो को देखना चाहिए ताकि आपको ये समझ मे आ जाए की किस टाइप का प्रस्न परीक्षा मे पुछे जाते है |

इन सभी बातो को ध्यान मे रखकर ही जेइई मेन की तैयारी मे आप अपना कदम रखे , और खुद से यह जाच ले की क्या हम इस काबिल है की नही जो की JEE MAIN 2025 मे हम अपनी जगह बना पाये |

EXAM DATE : 24 JANUARY 2025

ADMIT CARD DOWNLOAD DATE ; 18 JANUARY 2025

NTA WEBSITE :https://www.nta.ac.in

Scroll to Top